scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan में मंदिर टूटा, Congress का सरकार से सवाल- कहां है 56 इंच की छाती

Pakistan में मंदिर टूटा, Congress का सरकार से सवाल- कहां है 56 इंच की छाती

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां के करक जिले में भीड़ ने एक हिन्दू मंदिर में आग लगा दी और उसमें तोड़ फोड़ भी की. इस हमले के बाद इमरान सरकार को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. भारत में विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए सवाल किया कि कहां है 56 इंच की छाती?

In the Karak district of Pakistan's Khyber Pakhtunkhwa, a mob set a Hindu temple on fire. Imran Khan's government is facing severe criticism after this incident. Congress directly targeted Prime Minister Modi and asked 'where is the 56-inch chest?'

Advertisement
Advertisement