scorecardresearch
 
Advertisement

Ranchi Violence: 'हिंदुओं ने की हिंसा की शुरुआत', रांची में मुस्लिम पक्ष ने किया दावा

Ranchi Violence: 'हिंदुओं ने की हिंसा की शुरुआत', रांची में मुस्लिम पक्ष ने किया दावा

शुक्रवार को देश में कई जगह हिंसा हुई, नमाज के बाद भीड़ सड़क पर उतरी, पुलिस से भिड़ी और पथराव किया लेकिन हिंसा के बाद उपद्रव के आरोपी लोग उल्टे आरोप लगा रहे हैं कि उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण था पुलिस ने उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया, रांची में भी यही हुआ. मुस्लिम पक्ष का दावा है कि हिंसा की शुरुआत हिंदू पक्ष ने की. दावा ये भी है कि पुलिस ने हिंदू पक्ष का साथ दिया और उनपर हमला किया. उपद्रव के आरोपियों का दावा है कि जुमे की नमाज के बाद इकरा मस्जिद से निकला जूलूस शांतिपूर्ण था, पुलिस ने ही लाठीचार्ज करके माहौल बिगाड़ा. देखें वीडियो.

Multiple people, including policemen, were injured in the violent protests that took place in Jharkhand’s Ranchi. Now it is claimed by Muslim Side that Hindus were the first who attacked them. Watch this video to know the reality.

Advertisement
Advertisement