scorecardresearch
 
Advertisement

बाढ़-बारिश की मार, Madhya Pradesh से Gujarat तक पानी में डूबी सड़कें

बाढ़-बारिश की मार, Madhya Pradesh से Gujarat तक पानी में डूबी सड़कें

महाराष्ट्र ही नहीं देश के दूसरे इलाकों में भी पानी-पानी हैं. राजकोट से धार तक मूसलाधार आफत नजर आ रही है. आधा बिहार अब भी बाढ़ की मार से बेहाल है. मध्य प्रदेश में भी बारिश से आफत की तस्वीरें आने लगी हैं. श्योपुर में पुल पर उफनते नाले का पानी आ गया. एक बस वाले ने इसी में बस ले जाने की गुस्ताखी की तो बस ही अटक गई. बस से कूदे 4 लोग पानी की धार में बहने लगे. किसी तरह से लोगों ने उन्हें बचाया. 30 यात्रियों को लेकर बस श्योपुर से बरगवां जा रही थी. बिहार भी बाढ़ से बेहाल है. दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में इस बार फिर बाढ़ का कहर बरपा. पूरा इलाका टापू बन गया है. कमला, कोसी तथा अधवारा नदियों के उफान में कुछ भी नहीं बचा. सड़कों पर सैलाब का कब्जा है और यहां से बाहर जाना हो तो बस नाव का ही सहारा है. देखिए ये रिपोर्ट.

Not only in Maharashtra, almost every other state in India is facing severe flooding due to record breaking rains. From Maharashtra to Madhya Pradesh and from Gujarat to Bihar, devastating scenes of monsoon flood are coming from everywhere. The death toll from rain-related incidents in Maharashtra has risen to 130 while many people remain missing. Watch this report.

Advertisement
Advertisement