पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी गोवा दौरे पर पहुंच रही हैं. गोवा में फरवरी 2022 में चुनाव होने वाले हैं और इसी के मद्देनजर ममता चुनावी प्रचार करने प्रदेश में आ रही हैं. तृणमूल कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि इस बार गोवा के चुनाव में अपना छाप छोड़ी जाये. पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी प्रमुख के स्वागत के लिए बहुत तैयारियां और इंतजाम किये थे. एयरपोर्ट के बाहर ममता बनर्जी की फोटो वाले बड़े बड़े पोस्टर लगाए गए थे. लेकिन गोवा एयरपोर्ट के बाहर ममता बनर्जी के स्वागत में लगाये गए पोस्टर फाड़ दिए गए. देखें गोवा से सूर्याग्नि रॉय की ये रिपोर्ट.