8 मार्च यानी बुधवार को देश भर में होली उत्सव मनाया जाएगा. इससे पहले तमाम जगहों पर होलिका दहन की तैयारी चल रही है. लोगों ने इसके लिए लकड़ी, उपले और हवन सामग्री से होलिका तैयार कर ली है. लेकिन कई राज्यों में सोमवार को ही होलिका दहन किया गया. देखें उज्जैन महाकालेश्वर समेत देश भर में कैसे हुआ होलिका दहन?