गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के बाद पूर्वोत्तर के प्रमुख राज्य असम के दौरे पर हैं. रविवार सुबह शाह असम के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर पहुंचे. इस दौरान असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा भी उनके साथ मौजूद थे. अमित शाह कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वहीं सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, पहले लोगों को रोजीरोटी की दिक्कत होती थी. बंद हुआ करते थे, जिससे लोगों को परेशानी होती थी. घरों में गैस नहीं होती थी, बच्चों के लिए रोटी नहीं थी. साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों हाथ मजबूत होने चाहिए और नॉर्थ ईस्ट दूसरा हाथ है. देखें वीडियो.
Union Home Minister Amit Shah is in Assam on his two-day visit. On Sunday, Amit Shah offered prayers at Kamakhya temple. In Imphal, he is laying the foundation stone of various projects. Addressing a public meeting, he said Northeast was known for separatism and violence. But in the last 6 years, almost all armed groups laid down arms one after the other. Violence has subsided. I hope that the remainder of the armed groups will shun violence and join the mainstream. Watch the video for more details.