गृहमंत्री अमित शाह आज वाराणसी में थे. यहां उन्होंने भारतीय राजभाषा सम्मलेन में हिस्सा लिया और सभा को संबोधित भी किया. पूर्वांचल की रैली में अमित शाह ने अखिलेश पर ताबड़तोड़ हमले किए, जिन्ना का सवाल उठाया और कहा कि चुनाव आते ही अखिलेश को जिन्ना महान दिखने लगते हैं. अपने भाषण में शाह ने आजादी के अमृत महोत्सव का जिक्र किया और कहा कि ये अमृत महोत्सव उन वीर जवानों के लिए हैं जिन्होंने देश के लिए अपनी जान का बलिदान दिया. आजादी का ये अमृत महोत्सव हमारे लिए संकल्प का भी वर्ष है, शाह ने कहा. अमित शाह ने कहा कि हमारी आजादी के तीन स्तंभ थे. देखें ये वीडियो.
Home Minister Amit Shah was in Varanasi today. Here he participated in the Indian Official Language Conference and addressed the gathering. In his speech, Shah mentioned the Amrit Mahotsav of independence and said that these events are for the brave soldiers who sacrificed their lives for the country. Watch this video.