scorecardresearch
 
Advertisement

Home Minister Amit shah दो दिन के दौर पर, कई योजनाओं की करेंगे शुरुआत

Home Minister Amit shah दो दिन के दौर पर, कई योजनाओं की करेंगे शुरुआत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नॉर्थ ईस्ट दौरे पर हैं. वह गुवाहाटी पहुंच चुके हैं, गौरतलब है कि शाह असम और मेघायल में कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसी के साथ वह गुवाहाटी में वह सीपीएफ की आयुष्मान योजना का शुभारंभ होगा. साथ ही वह नार्थ ईस्ट काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे. नार्थ ईस्ट पहुंचे शाह का कार्यकर्ताओं ने फूल और शॉल देकर स्वागत किया.

Union Home Minister Amit Shah is on North East tour. He has reached Guwahati, Shah will launch several schemes in Assam and Meghalaya. With this, he will launch Ayushman scheme in Guwahati. He will also participate in the North East Council meeting. Amit Shah welcomed by workers with flowers and shawls.

Advertisement
Advertisement