केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चेन्नई पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार खुशबू के समर्थन में भव्य रोड शो किया जिसमें लाखों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उमड़े. आजतक संवाददाता ने बताया कि रोड शो करीब एक घंटे का चलेगा. तमिलनाडु में वोट शेयर बीजेपी का बहुत कम है लेकिन इस बार पार्टी की कोशिश है कि इसे बढ़ाया जाये.
Home Minister Amit Shah reached Chennai today. Here he held a roadshow in support of BJP candidate Khusboo. Thousands of party workers and supporters reached to take part in the roadshow which lasted for an hour. Watch the video.