scorecardresearch
 
Advertisement

'आतंकी घटना का असर सीमित, ड्रग्स समाज को तबाह कर देता है', चंडीगढ़ में बोले गृहमंत्री अमित शाह

'आतंकी घटना का असर सीमित, ड्रग्स समाज को तबाह कर देता है', चंडीगढ़ में बोले गृहमंत्री अमित शाह

पीएफआई की भूमिका पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. जिसके आतंकी कनेक्शन को लेकर कई बार खुलासे हो चुके हैं. पंजाब के दौरे पर गए गृहमंत्री अमित शाह ने ड्र्ग्स को आतंक से जोड़ते हुए इसके नापाक कारोबार को सफाया करने पर जोर दिया. इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि आतंकी घटना का असर सीमित होता है, लेकिन ड्रग्स समाज को तबाह कर देता है. ड्रग्स से जो गंदा धन आता है, वह देश विरोधी काम में लगता है, हमें इसे रोकना होगा. देखें ये रिपोर्ट.

In Chandigarh, Home Minister Amit Shah said that the effect of a terrorist incident is limited, but drugs destroy the society. The dirty money that comes from drugs is used for anti-national work, we have to stop it.

Advertisement
Advertisement