scorecardresearch
 
Advertisement

Home Ministry on Rohingyas: रोहिंग्या मुसलमानों को बसाने की तैयारी? गृह मंत्रालय ने दिया यह जवाब

Home Ministry on Rohingyas: रोहिंग्या मुसलमानों को बसाने की तैयारी? गृह मंत्रालय ने दिया यह जवाब

रोहिंग्या शरणार्थियों पर गृह मंत्रालय ने सफाई देते हुए कहा कि हमने किसी रोहिंग्या को फ्लैट देने का निर्देश नहीं दिया है. गैर क़ानूनी रूप से आए रोहिंग्या डिटेंशन सेंटर में हैं. इससे पहले दिल्ली सरकार ने रोहिंग्याओं को शिफ्ट करने दिया था. जिसे केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया और कहा कि गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली के बक्करवाला में रोहिंग्या शरणार्थियों को ईडब्ल्यूएस फ्लैट उपलब्ध कराने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया. देखें ये वीडियो.

On the Rohingya refugees, the Ministry of Home Affairs (MHA) has clarified that it has not instructed to give flats to any Rohingya. Rohingyas who came illegally are to be kept in detention centres. Earlier, the Delhi government had proposed to shift the Rohingyas, which has been rejected by the Central Government. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement