scorecardresearch
 
Advertisement

Corona पर गृह मंत्रालय की New Guidelines, Cinema Halls-Swimming Pool के लिए ये हैं नियम

Corona पर गृह मंत्रालय की New Guidelines, Cinema Halls-Swimming Pool के लिए ये हैं नियम

कोरोना वायरस महामारी के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने बुधवार को कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी की. जिसमें कंटेंटमेंट जोन के बाहर कई गतिविधियों की अनुमति दी गई है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक सिनेमा हॉल में अब 50 फीसदी से ज्यादा लोगों के बैठने की इजाजत होगी. साथ ही स्विमिंग पूल में अब स्पोर्ट्स पर्सन के अलावा आम लोग भी जा सकेंगे. फिलहाल, ये आदेश 1 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रभावी रहेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Cinema halls and theatres will be allowed to operate with higher occupancy, the centre has announced in its revised coronavirus guidelines. The updated standard operating procedures (SOPs) that have been issued amid a steady decline in daily Covid numbers across the country, also allow the reopening of swimming pools for all. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement