दिल्ली में एक बार फिर मिनी लॉकडाउन की संभावना बन गई है. नवंबर से ही लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है कि भीड़भाड़ वाले बाजारों को दोबारा बंद करने की इजाजत दी जाए. कोरोना के मद्देनजर कठोर कदमों की जरूरत दिल्ली सरकार इसलिए जता रही है क्योंकि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम साफ तौर पर टूटे हैं. दिल्ली जिसने कुछ हफ्तों पहले कोरोना से अच्छी रिकवरी कर ली थी, वो अब दुनिया के उन शहरों में शामिल हो गई है जहां कोरोना की रफ्तार सबसे ज्यादा है. इस पर दंगल में डिबेट के दौरान AAP, BJP और कांग्रेस प्रवक्ता में तीखी बहस हुई. देखें
The Arvind Kejriwal-led government will send a fresh proposal to the Centre seeking its permission to impose lockdown across market areas to control the rising coronavirus cases. Watch hot debate between AAP-BJP-Congress on Corona’s uncontrollable destruction?