बीती 25 फरवरी को एक तस्वीर कोलकाता के लगभग सभी अखबारों में छपी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक महिला नजर आ रही है. दरअसल यह पीएम आवास योजना का विज्ञापन है, जिसमें यह बताने की कोशिश की गई है कि पीएम आवास योजना का लाभ उस महिला को मिला. आज तक की टीम, सच्चाई जानने कोलकाता के बहू बाजार इलाके में पहुंची. पीएम मोदी के साथ दिखने वाली महिला लक्ष्मी देवी ने आज तक से बातचीत करते हुए कहा कि गंगासागर के मेला में हम काम कर रहे थे, हमें कुछ मालूम नहीं है तस्वीर के बारे में. मुझे कोई घर नहीं मिला है. महिला किराए के घर में रहती है, जहां इतनी कम जगह हैं, जहां परिवार के पूरे सदस्य सो नहीं पाते. देखें वीडियो.