scorecardresearch
 
Advertisement

Al-Qaeda से लेकर ISIS, देखें कैसे आतंकवाद का अड्डा बन सकता है Afghanistan

Al-Qaeda से लेकर ISIS, देखें कैसे आतंकवाद का अड्डा बन सकता है Afghanistan

अमेरिका अब अफगानिस्तान से बाहर जा चुका है. तालिबान से लेकर अलकायदा तक के आतंकवादियों पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं बचा है. तालिबान भी कह चुका है कि आज के बाद अफगानिस्तान पर अमेरिकी हमला उसे बर्दाश्त नहीं होगा. लेकिन जानकार मानते हैं कि अमेरिकी विदाई से अफगानिस्तान आतंक का अड्डा बन जाएगा. अफगानिस्तान में खूंखार आतंकवादियों की घर वापसी होनी शुरू हो गई है. अफगानिस्तान में अल-कायदा का प्रमुख नेता अमीन-उल-हक नांगरहार राज्य के अपने गांव लौट आया है. अमीन उल हक अलकायदा के पूर्व मुखिया ओसामा बिन लादेन का सहयोगी रहा है. अमीन उल हक को अमेरिका ने 2001 में ग्लोबल आतंकवादियों की लिस्ट में डाला था. जिसके अफगानिस्तान लौटने से अलकायदा मजबूत होगा. देखिए ये रिपोर्ट.

America has made its final exit from Afghanistan after 20 years. There are no forces to stop the terrorists of the ISIS and Al-Qaeda in Afghanistan. Experts believe that with the withdrawal of the US, Afghanistan will become the epicentre of terrorism. Watch this report.

Advertisement
Advertisement