scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban ने क‍िस तरह की Danish Siddiqui से बेरहमी, Afghan कमांडर ने क‍िया खुलासा

Taliban ने क‍िस तरह की Danish Siddiqui से बेरहमी, Afghan कमांडर ने क‍िया खुलासा

दानिश सिद्दीकी, वो भारतीय पत्रकार जिनकी मौत पिछले हफ्ते अफगानिस्तान में हुई. तालिबान ने उनकी मौत पर खेद भी जताया था. लेकिन आजतक ने तालिबान के झूठ का पर्दाफाश किया है. अफगानिस्तान में आजतक से बातचीत में अफगानिस्तान की सेना के कमांडर ने बताया कि दानिश सिद्दीकी को तालिबान ने पहले गोली मारी और फिर उनकी मौत के बाद उनके सिर पर गाड़ी चढ़ाई. आजतक संवाददाता अशरफ वानी अफगानिस्तान के कंधार में मौजूद हैं और उनकी भेजी ये ताजा रिपोर्ट तालिबान को बेनकाब करती है. तालिबान ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो भारतीयों से नफरत करता है यानी दानिश सिद्दीकी के साथ ये बर्बरता इसलिए हुई क्योंकि वो भारतीय थे. लेकिन तालिबान की इस हरकत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो भारत का दुश्मन है. देखिए ये वीडियो.

Danish Siddiqui, the Indian journalist who died in Afghanistan last week. The Taliban also expressed regret over his death. But Aaj Tak has exposed the lies of the Taliban in this exclusive report. In a conversation with Aaj Tak in Afghanistan, the commander of the Afghan army told that Danish Siddiqui was first shot by the Taliban and then after his death, a car ran over his head. Watch this report.

Advertisement
Advertisement