देश में मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ता जा रहा है. केरल में मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित एक और मरीज मिला है. ये मरीज भी विदेश से ही लौटा था. इससे कुछ दिन पहले केरल में मंकीपॉक्स का देश का पहला मामला सामने आया था. दो दिन पहले आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भी दो साल की बच्ची में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण दिखे थे. हालांकि, टेस्ट में उसका रिजल्ट निगेटिव आया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, मंकीपॉक्स जानवरों से इंसानों में फैलने वाली बीमारी है. आजतक पर एक्सपर्ट ने बचाव के लिए टिप्स दिए हैं. देखें ये वीडियो.
Monkeypox Threat in India: Another patient infected with the monkeypox virus has been found in Kerala. This patient had also returned from abroad. A few days before this, the country's first case of monkeypox was reported in Kerala. Two days ago in Vijayawada, Andhra Pradesh, a two-year-old girl showed symptoms like monkeypox. However, his result came negative on the test. According to the World Health Organization (WHO), monkeypox is a disease transmitted from animals to humans. Experts on Aaj Tak have given tips for prevention. Watch this video.