scorecardresearch
 
Advertisement

Black Fungus: जरा सी भी देरी बन सकती है जानलेवा! देखें कितने खतरनाक हैं हालात

Black Fungus: जरा सी भी देरी बन सकती है जानलेवा! देखें कितने खतरनाक हैं हालात

कोरोना मरीजों में काला फंगस की समस्या देखी जा रही है. हवा और जमीन में ये काला फंगस पहले से ही मौजूद है. मगर इसे जैसे ही कोई कमजोर इम्यूनिटी वाला इंसान मिलता है, वो उसके संपर्क में आ जाता है. शरीर के अंदर दाखिल हो जाता है. कोरोना के काल में ये बुरी तरह एक्टीवेट हो चुका है. उन लोगों को इससे सबसे ज़्यादा खतरा है जो कोरोना से अभी भी ठीक हुए क्योंकि उनकी इम्यूनिटी अभी इस लेवल पर वापस नहीं पहुंची होती है जो इसका सामना कर सके. इस पर लोगों में कई तरह के सवाल भी हैं. देखें इस पर क्या है एक्सपर्ट का कहना.

Even as COVID second wave rages across the country, doctors are now reporting a rare infection in COVID patients that is making them blind. They are calling it the Black Fungus. Watch video to learn more.

Advertisement
Advertisement