ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए हमले के बारे में सबके अलग अलग मत हैं. ममता साजिश का आरोप लगा रही हैं, पुलिस सुरक्षा में कोताही का आरोप लगा रही हैं. वो कह रही हैं कि जानबूझकर धक्का दिया गया. खुद को चश्मदीद बताने वाले शख्स ने कहा कि कार का खुला हुआ दरवाजा खंभे से टकराया जिससे ममता जख्मी हुईं. लेकिन खुद को चश्मदीद बताने वाले कुछ और लोग अलग ही कहानी बयान कर रहे हैं. देखें.
Everyone has different opinions about Mamta Banerjee's accident/attack. Mamta is accusing the opposition of conspiracy. She is saying that she was deliberately pushed. The man, who described himself as an eyewitness, said that the open door of the car hit the pillar, which injured Mamta. But some other people are telling a different story.