Kanpur Violence: देश के राष्ट्रपति, देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जब कानपुर देहात के गांव परौंख में एक मंच पर मौजूद थे. उसी वक्त कुछ ही किलोमीटर दूर कानपुर शहर में बवाल मचा हुआ था. कानपुर के बेकनगंज की सड़कें रणक्षेत्र में तब्दील हो चुकी थीं. एक तरफ दंगाईयों की भीड़ थी तो दूसरी तरफ पुलिस फोर्स थी. दंगाई भीड़ पत्थर चला रही थी और पुलिस आंसू गैस के गोले. इस हिंसा की शुरुआत हुई दोपहर करीब पौने दो बजे, जब यतीमखाना के पास की मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद लोग बाहर निकले और सीधे बाजार में खुली दुकानों को जबरदस्ती बंद करवाने लगे. हिंदू दुकानदारों ने दुकानें बंद करने से मना किया तो लोगों के बीच शामिल दंगाईयों ने सबसे पहले चंद्रेश के हाता में घुसकर पथराव किया. देखें वीडियो.
Amid the VVIP presence in Kanpur, violence erupts as Islamists protest and pelted hundreds of stones at Police after Friday Namaz. Watch this video to know more