scorecardresearch
 
Advertisement

Hijab Controversy के बाद बढ़ी दूरियां, जानें पहनावे की लड़ाई में बच्चियों का कितना नुकसान

Hijab Controversy के बाद बढ़ी दूरियां, जानें पहनावे की लड़ाई में बच्चियों का कितना नुकसान

Karnataka Hijab Row: विवाद पहनावे को लेकर है लेकिन इसका असर बच्चियों की सोच, कॉलेज के माहौल और उनके आपसी रिश्ते पर पड़ रहा है. आजतक संवादतदाता मुस्तफा शेख ने उडुपी के उस सरकारी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं से बात की जहां पहली बार ये विवाद भड़का. छात्राओं का एक ही सवाल है कि उनके भविष्य का क्या होगा? पहनावे पर विवाद भड़का, उस विवाद में राजनीति की घुसपैठ हुई और पूरे देश में इस पर सियासत शुरु हुई. सियासतदानों ने अपने लिए फायदे का रास्ता तलाशा लेकिन नुकसान हुआ उन छात्र-छात्राओं को जो जाने-अंजाने इसमें शामिल हो गए. देखें वीडियो.

Hijab controversy is about the dress code of the students, but it is affecting the thinking of young girls, the college environment and their relationship with other students. Watch this video to know what these girls think about the Hijab Row.

Advertisement
Advertisement