Kashi History काशी को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं. इसे हमेशा से ही महादेव की नगरी कहा जाता है. काशी नगरी वर्तमान वाराणसी शहर में स्थित पौराणिक नगरी है। इसे संसार के सबसे पुरानी नगरों में माना जाता है. माना जाता है कि जब सृष्टि नहीं थी तब काशी थी. पुराणों में लिखा है कि पार्वती के आग्रह पर अपनी मनभावन नगरी काशी को बसाया. मान्यताएं बताती हैं कि काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग को स्वयं महादेव ने अपने निवास के तौर पर स्थापित किया था. देखें पौराणिक कथाओं के अनुसार कैसे महादेव का स्थान बनी काशी?