scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के कहर के बीच Black Fungus पसारने लगा पांव! देखें किस राज्य में कितने केस

Corona के कहर के बीच Black Fungus पसारने लगा पांव! देखें किस राज्य में कितने केस

देश में कोरोना का संकट टला नहीं है और उधर ब्लैक फंगस नाम का नया खतरा सांसों से लेकर दिमाग, दिल तक को जकड़ रहा है. कई राज्यों से ब्लैक फंगस के लगातार केस सामने आ रहे हैं. अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 86 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही अहमादाबद के इसी हॉस्लिटल में 200 मरीजों का इलाज हो रहा है. ज्यादा केस राजस्थान, यूपी और बिहार से भी सामने आ रहे हैं. डायबिटिज और कम इम्यूनिट वाले लोगों को इससे ज्यादा खतरा है. गुजरात में तो ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाले इंजेक्शन तक नहीं मिल पा रहे हैं. देखें

While Covid-19 cases and deaths continue to plague the battered health infrastructure of the country, the new fear of mucormycosis or black fungus is causing more worries. Maharashtra has reported more deaths caused by the black fungus.

Advertisement
Advertisement