प्रदूषण क्यों नहीं कम होता? क्योंकि कोई भी सरकार ये नहीं मानती कि प्रदूषण से किसी की मौत हुई है या होती है. प्रदूषण क्यों नहीं मुद्दा बनता है? क्योंकि किसी के फेफड़े कमजोर होने से मृत्यु भी हो जाए तो कोई रिपोर्ट ये नहीं कहती कि मृत्यु का कारण वो प्रदूषण है, जो हवा में घुला हुआ है. प्रदूषण कब कम होगा? इससे मुक्ति तब मिलेगी, जब राजनीतिक दलों के घोषणा पत्रों में प्रदूषण से आजादी दिलाना पहला मुद्दा होगा. ना कि मुफ्त वाले और धर्म वाले वादे. इस वीडियो में समझें कि प्रदूषण से आपका नुकसान क्या है?
Why doesn't pollution reduce? Because no government believes that pollution has caused any death. Why does pollution not become an issue? Because even if someone dies due to weak lungs, then no report says that the cause of death is the pollution, which is dissolved in the air. Watch this video to know more.