वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का विस्तृत विवरण सामने आया है. इसमें 1,40,108 खेती की जमीनें, 1,06,801 दुकानें, 89,089 किराए पर दिए गए घर और 33,000 दरगाह, मजार व मकबरे शामिल हैं. सच्चर कमेटी ने इन संपत्तियों से 12,000 करोड़ रुपये की संभावित वार्षिक आय का अनुमान लगाया था. देखिए VIDEO