5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद से 21 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं, जिसमें 16 बार अकेले मई महीने में बढ़े हैं. लगातार बढ़ रहे दामों के कारण पेट्रोल अब तक 4.71 रुपये और डीजल 5.17 रुपये महंगा हो चुका है. आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में भी कच्चे तेल के दाम में करीब 25-30 फीसदी तक बढ़ा हुआ है. इसका सीधा असर मंहगाई और आम आदमी की जेब पर हो रहा है.