scorecardresearch
 
Advertisement

आतंकियों-नक्सलियों के IED हमले से खुद को कैसे बचाते हैं हमारे सैनिक, देखें पूरी ट्रेनिंग

आतंकियों-नक्सलियों के IED हमले से खुद को कैसे बचाते हैं हमारे सैनिक, देखें पूरी ट्रेनिंग

IED भी एक तरह का बम ही होता है, लेकिन यह मिलिट्री के बमों से कुछ अलग होता है. आतंकी-नक्सली IED का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर नुकसान के लिए करते हैं. IED ब्लास्ट होते ही मौके पर अक्सर आग लग जाती है, क्योंकि इसमें घातक और आग लगाने वाले केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. खासकर आतंकी सड़क के किनारे IED को लगाते हैं,ताकि इसके पांव पड़ते या गाड़ी का पहिया चढ़ते ब्लास्ट हो जाए. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कैसे आतंकियों-नक्सलियों के IED हमले से खुद को कैसे बचाते हैं हमारे सैनिक.

IED is also a type of bomb, but it is somewhat different from military bombs. Terrorist-Naxal uses IED to cause massive damage. Terrorists and Naxals use IED blasts to target security forces. In this video, we will tell you how our soldiers save them from the IED blasts.

Advertisement
Advertisement