इस साल दिवाली में दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में पटाखों पर बैन लगने से Sivakasi के पटाख उद्योग की हालत खराब है. दो नौजवानों द्वारा 1930 के दशक में माचिस का कारखाना लगाने के बाद तमिलनाडु के Virudhunagar District के Sivakasi में पटाखों और आतिशबाजी के सामान भी बनने लगे और आज यह देश में पटाखा निर्माण का सबसे बड़ा हब बन चुका है.