दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान जो कुछ भी हुआ वो पूरे देश ने देखा. कल जो कुछ भी लाल किले पर हुआ अब इसकी तस्वीरें सामने आई हैं. भारी संख्या में उपद्रवियों ने लाल किले में घुस कर हंगामा किया. पुलिस वालों पर हमला कर घायल कर दिया गया. घंटों तक ये हंगामा जारी रहा. लाल किले के अंदर लगे कैमरों को तोड़ गया. देखें ये हंगामे के दिन की अनदेखी वीडियो.
A large number of miscreants entered the Red Fort on republic day and created a ruckus. Policemen were attacked and injured. This uproar continued for hours. The cameras inside the Red Fort broke. Watch this unseen video of the violence.