कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पीएफआई पर बड़ा खुलासा सामने आया है. आजतक को PFI के सर तन से जुदा मॉड्यूल के EXCLUSIVE दस्तावेज मिले हैं. पीएफआई के प्लान ना सिर्फ घातक हैं, बल्कि समाज में नफरत का ज़हर घोलने वाला है. PFI सोशल सर्विस के नाम पर फंड इकट्ठा करता है, चंदे की रकम से आतंकी मॉड्यूल तैयार करता है. दहशत औऱ नफरत फैलाने के साथ-साथ आतंक की जब भी बात चलती है तो हिंदुस्तान में पीएफआई की चर्चा होने लगती है. बिहार से लेकर कर्नाटक तक, राजस्थान से लेकर महाराष्ट्र तक, पीएफआई की फैली जड़ों ने सुरक्षा एजेंसियों की भी नींद उड़ा रखी है. देखें ये वीडियो.
Whenever terror comes to mind, the only word which comes to our mind is PFI. But the question is what is actually PFI and how it works. PFI has its contact all over Patna, Karnataka, Maharashtra, and all over India. Watch this video.