scorecardresearch
 
Advertisement

ऐसे चेक करें Aadhaar, Mobile Number से Link है या नहीं

ऐसे चेक करें Aadhaar, Mobile Number से Link है या नहीं

क्या आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक है? इस आसान तरीके से पता किया जा सकता है. इसके लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर आपको कई सेक्शन दिखाई देंगे. आपको यहां पर top left corner में MyAadhaar section दिखाई देगा. इसपर click करने पर आपको कई options दिखेंगे. आपको इन ऑप्शन्स में से verify my email/mobile number वाले option को select करना है. इसके बाद आपको अपनी personal details जैसे card number, mobile number और captcha भरना होगा. इसके लिए आपके पास स्पेस रहेगा. इससे आप पता कर सकते हैं आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं.

Advertisement
Advertisement