scorecardresearch
 
Advertisement

Corona संक्रम‍ित बच्चों को आइसोलेटेट रखना क‍ितना चैलेंज‍िंग, एक्सपर्ट्स से जानिए

Corona संक्रम‍ित बच्चों को आइसोलेटेट रखना क‍ितना चैलेंज‍िंग, एक्सपर्ट्स से जानिए

कोरोना का शिकंजा देश पर कसता जा रहा है लगातार दूसरे दिन दो लाख से ज्यादा केस आए. इस बीच फिक्र बढ़ाने वाली खबर ये आई है कि कोरोना की दूसरी लहर मे अब बड़ी तादाद मे बच्चे भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. एम्स में स्वास्थ्य मंत्री की बैठक में बच्चों में संक्रमण का मामला उठा. कोरोना की नई लहर से अब बच्चे भी अछूते नहीं रहे. नवजात बच्चों तक को कोरोना हो रहा है. ऐसे में पेरेंट्स की फिक्र बढ़ गई है. हर उम्र के बच्चे अब कोरोना की चपेट में आ रहे है. ऐसे में संक्रम‍ित बच्चों को आइसोलेटेट रखना क‍ितना चैलेंज‍िंग काम है, इस वीडियो में एक्सपर्ट्स ने बताया.

An increasing number of children are now being infected with Covid-19 along with serious symptoms in the ongoing lethal second wave. The doctors on Thursday urged parents not to take their kids out and expose them to the virus. In its second run, the virus is turning out to be much severe for both children as well as adults under 45. In this video, experts explained how to isolate children if they are positive. Watch the video.

Advertisement
Advertisement