Ranchi Violence: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान पर हावड़ा फिर सुलग उठा है, धारा 144 लागू है. सख्त पहरा के बाद भी आज फिर उपद्रवी सड़कों पर निकल आए हैं. पुलिस के साथ टकराव हुआ है लेकिन पहले से मुस्दैत सुरक्षा बलों ने कुछ देर में पत्थरबाजों को खदेड़ दिया है. शनिवार को पांचला बाजार में धारा 144 को तोड़कर अचानक भीड़ सड़कों पर उतर आई. पुलिस को देखते ही उपद्रवी पत्थर बरसाने लगे. लेकिन पुलिस फोर्स तैयार थी. संख्या बल भी ज्यादा था. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. उपद्रवी को खदेड़ा और कुछ ही देर में हालात पर काबू पा लिया. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
Many shops and establishments had remained shut in Ranchi since Friday morning in protest against the remarks by Nupur Sharma. Watch this video to know more.