scorecardresearch
 
Advertisement

Budget 2022: क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स कैसे वसूलेगी सरकार? निर्मला सीतारमण ने समझाया

Budget 2022: क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स कैसे वसूलेगी सरकार? निर्मला सीतारमण ने समझाया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण में क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स लगाने की घोषणा की है. इसके बाद से ही इसे लेकर कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं. सीतारमण ने वर्चुअल करेंसी से कमाई पर 30% टैक्स लगाने का ऐलान किया है, इन एसेट्स को ट्रांसफर करने पर 1 परसेंट का TDS लगेगा. उन्होंने कहा कि RBI ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित डिजिटल मनी को पेश करेगा. इसे आप भारत सरकार की क्रिप्टोकरेंसी भी कह सकते हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि इससे करेंसी मैनेजमेंट सिस्टम काफी सस्ता होगा. क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार टैक्स कैसे वसूलेगी? देखें इस सवाल के जवाब में क्या बोलीं निर्मला सीतारमण.

Finance Minister Nirmala Sitharaman has announced the imposition of tax on cryptocurrencies in her budget speech. 30% tax on income from virtual currency has been announced today. TDS of 1% will be levied on the transfer of these assets. How will the government collect taxes on cryptocurrencies? Nirmala Sitharaman explained.

Advertisement
Advertisement