कोरोना काल में सबसे बड़ी खुशखबरी आ चुकी है. देश में कोरोना वैक्सीन बन कर लगभग तैयार है और जल्द ही इसकी डिस्ट्रीब्यूशन शुरू हो जाएगी. केंद्र सरकार ने वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन का रोड मैप भी तैयार कर लिया है. देखें, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में क्या है वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन की तैयारी.
The biggest news of the corona era is here. Corona vaccine is almost ready in the country and its distribution will start very soon. The central government has also prepared a road map for the distribution of the vaccine. Know, what is the preparation of vaccine distribution in Delhi, Uttar Pradesh, and Bihar.