scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal News: तीन दिनों से सुलगता बंगाल! हावड़ा में ये किसकी जिम्मेदारी?

West Bengal News: तीन दिनों से सुलगता बंगाल! हावड़ा में ये किसकी जिम्मेदारी?

Nupur Sharma Controversy: नुपुर शर्मा के बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. विरोध प्रदर्शन उग्र हो चुका है. बंगाल का हावड़ा पिछले तीन दिनों से हिंसा की आग से झुलस रहा है. जहां हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. आज एक बार फिर हावड़ा में हिंसा की आग सुलगी है, पत्थराबाजी हुई है और आगजनी भी हुई. अब सवाल यही कि आखिर इस हिंसा का जिम्मेदार कौन है? पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर हावड़ा में हिंसा का दौर दो दिन पहले ही शुरू हो गया था लेकिन कल जुमे की नमाज के बाद हिंसा को और आग मिल गई. देखें वीडियो.

A wave of fresh violence was reported in West Bengal's Howrah on Saturday, while tension prevailed in several other parts of the country. Watch this video to know more about Howrah Violence.

Advertisement
Advertisement