scorecardresearch
 
Advertisement

Corona काल में दम तोड़ रही इंसानियत, शव को कंधा देने के लिए कोई तैयार नहीं

Corona काल में दम तोड़ रही इंसानियत, शव को कंधा देने के लिए कोई तैयार नहीं

कोरोना काल का क्रूर सच है की भय से लोग इंसानियत के तकाजे को भी भूल रहे हैं. झारखंड के खूंटी में एक महिला दर्द से कराहती रही, सड़क पर पड़ी रही लेकिन लोग उसके करीब आने से डरते रहे क्योंकि उन्हें डर थे कि अगर उसके करीब गए तो कोरोना हो जाएगा. ऐसा ही कुछ देखने को मिला प्रतापगढ़ के कुंडा में जहां एक महिला की मौत के बाद गांव का कोई भी शख्स इसके अंतिम संस्कार के लिए सामने नहीं आया. देखें ये रिपोर्ट.

People are forgetting humanity due to fear during this corona era. In Jharkhand, a woman groaned painfully, lying on the road but people were afraid to come close to her because they were afraid that if they went close, they might catch the virus. Watch this report.

Advertisement
Advertisement