दिव्यांग माता-पिता और तीन भाई-बहनों का पेट पालने के लिए 8 साल का एक बच्चा हैदराबाद में इन दिनों ई-रिक्शा चला रहा है. पिछले हफ्ते की शुरुआत में चंद्रगिरी की ओर जा रहे एक व्यक्ति ने हाईवे पर स्कूल ड्रेस पहने एक छोटे बच्चे को ई-रिक्शा चलाते हुए देखा था. बच्चा दो लोगों को अपने ई-रिक्शा पर बैठाकर कहीं ले जा रहा था. वह हैरान रह गया. उसने ई-रिक्शा को रोका और उसे चला रहे लड़के से पूछताछ की. यात्रियों के साथ वाहन चलाते हुए आठ साल के बच्चे की कहानी ने उसे झकझोर कर रख दिया. तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला गोपाल कृष्ण अपने परिवार का पेट पालने के लिए ई-रिक्शा चला रहा है. उनके माता और पिता दोनों दिव्यांग हैं और गोपाल कृष्ण 3 भाई-बहनों में बड़े बेटे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.