हैदराबाद को हैदराबाढ़ बनने की तस्वीरें कल पूरे देश ने देखी. भारी बारिश के बाद हैदराबाद का जो हाल हुआ, उसकी झलक ही डरा देने वाली थी. धीरे-धीरे बारिश का पानी तो उतर रहा है लेकिन जहन से वो खौफ नहीं. राहत की बात ये है कि हैदराबाद में बारिश नहीं हो रही. रिहायशी इलाके में खड़ी गाड़ियां पानी में डूबी है. पूरी कॉलोनी पर कुदरत का कहर बरपा है. बिल्डिंग की छत पर पहुंचकर आजतक की टीम ने कवरेज की तो नीचे का नजारा भीषण था. पानी घर के अंदर घुस चुका है, लोग बाहर हैं. रेस्क्यू टीम एक एक घर जाकर लोगों को बचा रही है, जहां गलियों में गाड़ियां चलती थी वहां नाव चल रही हैं.