चार देशों के संगठन आई2यू2 की बैठक में संयुक्त अरब अमीरात ने भारत में ‘इंटीग्रेटेड फूड पार्क’ की चेन बनाने के लिए दो अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की. गुजरात में 300 मेगावॉट क्षमता वाले हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट भी स्थापित किए जाएंगे. I2U2 का मतलब है - India, Israel, USA and UAE. शुभांकर मिश्रा के साथ देखें दुनिया की बात और जानिए दुनिया भर से बड़ी खबरें रफ्तार से.