scorecardresearch
 
Advertisement

UP: IAS की मौजूदगी में धर्मांतरण की बात! Viral Video के जांच के आदेश

UP: IAS की मौजूदगी में धर्मांतरण की बात! Viral Video के जांच के आदेश

यूपी में धर्मातरण से जुड़े एक बड़े विवाद में एक सीनियर आईएएस अफसर के शामिल होने का मामला सामने आया है. विवादों में सीनियर आईएएस अफसर इफ्तखारुद्दीन का नाम सामने आया है. आईएएस का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी जांच हो रही है. कानपुर के कमिश्नर ने एडीसीपी को ये जांच सौंपी है. ये वीडियो कब का है इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि, आजतक इस वायरल वीडियो की सत्यतता की पुष्टि नहीं करता. वीडियो में आईएएस लोगों को धर्म परिवर्तन कराने का ज्ञान देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मौजूद एक मौलाना पंजाब के एक युवक के धर्म बदलने के लिए अपने पास आने का जिक्र कर रहा है. देखिए ये वीडियो.

A senior IAS officer Iftikharuddin has been accused of propaganda against Hinduism in a Viral video. AajTak does not confirm the veracity of this viral video. Mohammad Iftirakhuddin is presently serving as Chairman of UP State road transport corporation. The Commissioner of Kanpur has entrusted the investigation to the ADCP. Watch this video.

Advertisement
Advertisement