कोरोना के नए स्ट्रेन के 6 मरीजों के भारत में होने की पुष्टि हुई है. ये नई चुनौती ऐसे समय में आई है जब भारत में वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों से हो रही हैं. कोरोना का ये नया रूप इसलिए चिंता बढ़ा रहा है क्योंकि ये करीब 70% ज्यादा संक्रामक है और कम आयु वर्ग के लोगों को भी चपेट में ले रहा है, लेकिन राहत की बात ये है कि ये घातक कम है. Corona 2.0 कितना खतरनाक है, इसके बारे में ICMR के पूर्व हेड साइंटिस्ट ने विस्तार से बताया. देखें ये वीडियो.
Six of the passengers returning from the UK have tested positive for the new variant of SARS-CoV-2 that causes Covid-19. This comes at a time when India has started reporting fresh cases at a level it reported back in June. Former ICMR head-scientist explained how dangerous is the new covid strain? Watch the video for more details.