scorecardresearch
 
Advertisement

IED Found In Delhi: दिल्ली में मिला आईडी, रची जा रही है राजधानी दहलाने की कोशिश?

IED Found In Delhi: दिल्ली में मिला आईडी, रची जा रही है राजधानी दहलाने की कोशिश?

गुरुवार की शाम दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एकाएक हड़कंप मच गया. पुलिस की गाड़ियों का शोर और स्थानिय लोगों की हैरानी ने माहौल में अचानक बेचैनी सी पैदा कर दी. राजधानी के पुरानी सीमापुरी इलाके की एक गली से जब ये खबर निकरकर मुहल्ले में फैली कि एक घर में बम है तो लोगों के होश फाख्ता हो गए. पहले स्पेशल सेल की टीम पहुंची, फिर NSG का दस्ता हाजिर हुआ, बाद में बम निरोधक टीम भी पहुंची. दरअसल 14 जनवरी को दिल्ली के ही गाजीपुर में आरडीएक्स मिलने के मामले में स्पेशल सेल ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुरानी सीमापुरी में छापेमारी के लिए पहुंची थी. पुरानी सीमापुरी के जिस घर पर स्पेशल सेल ने दबिश डाली उसमे 3 से 4 किराएदार रहते थे, जो अब फरार हैं. देखें पूरी खबर.

A bomb was found in the old Seemapuri area of Delhi. First, the Special Cell team arrived, then the NSG squad, later the bomb disposal team also came. The house where the bomb was found, had 3 to 4 tenants who are now absconding. A few days ago IED was recovered in Gazipur, Delhi. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement