scorecardresearch
 
Advertisement

J-K में भारी बर्फबारी-बार‍िश की चेतावनी, Delhi में दो द‍िनों के ल‍िए Orange Alert जारी

J-K में भारी बर्फबारी-बार‍िश की चेतावनी, Delhi में दो द‍िनों के ल‍िए Orange Alert जारी

पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बेहद बिगड़ा हुआ है. वहीं जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से हालात गंभीर हैं. कश्मीर सड़क और हवाई दोनों ही रास्तों से कट गया है. इस बीच राज्य के मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इसके मुताबिक आज रात से 6 जनवरी की सुबह तक भारी से बहुत भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है. लोगों को आगाह किया गया है कि अगर बेहद जरूरी न हो तो वो घर से बाहर निकलने से बचें. वहीं दिल्ली में अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इससे सरकारी एजेंसियों को बिजली कड़कने और बारिश की वजह से पैदा हुए हालातों से निपटने के लिए सावधान किया गया है.

The India Meteorological Department (IMD) has said North India is likely to witness an intense wet spell, accompanied by thunderstorms, lightning and hail storm at isolated places till January 5. IMD has also issued an orange alert for Delhi for next two days.

Advertisement
Advertisement