scorecardresearch
 
Advertisement

कुंभ में कोरोना, सरकार की रणनीति पर विपक्ष के सवाल, देखें 7 मिनट में प्राइमटाइम

कुंभ में कोरोना, सरकार की रणनीति पर विपक्ष के सवाल, देखें 7 मिनट में प्राइमटाइम

कोरोना के मामले दिन-दूने रात चौगुने बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का हाल बेहाल है. कहीं बेड की कमी है तो कहीं ऑक्सीजन या फिर कहीं दवाओं की कमी है. हरिद्वार में चल रहे कुंभ पर इसका असर पड़ा है. कुंभ में कई साधु संतों के संक्रमित होने और यहां तक कि एक संत की मौत के बाद सवाल उठने लगा है कि क्या कुंभ को तय समय से पहले खत्म कर देना चाहिए? वहीं कोरोना पर सियासत भी पूरे जोर पर है. 7 मिनट में देखें सारा प्राइमटाइम.

At least 1,701 people have tested positive for Covid-19 in the past five days at the Haridwar Kumbh Mela. People are attending the Kumbh Mela in lakhs and are seen openly flouting Covid-19 protocol. Will Mela be cut short due to Covid? Watch the glimpses of prime time.

Advertisement
Advertisement