scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi के साथ बैठक में मुख्यमंत्रियों ने ऑक्सीजन की किल्लत को बताया सबसे बड़ी चुनौती

PM Modi के साथ बैठक में मुख्यमंत्रियों ने ऑक्सीजन की किल्लत को बताया सबसे बड़ी चुनौती

कोरोना महामारी से देश भर में हाहाकार है. 24 घंटे में सिर्फ दिल्ली और महाराष्ट्र में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अकेले महाराष्ट में एक दिन में कोरोना से मौत का रिकॉर्ड 773 मामले आए. एक तरफ केस लगातार बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ अस्पतालों में हाल बेहाल है. ना बेड है, ना आईसीयू में जगह है, ना ऑक्सीजन है. पीएम के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्रियों ने ऑक्सीजन की किल्लत को ही सबसे बड़ी चुनौती बताया है.

The Corona epidemic has caused outcry across the country. On one hand, the cases are increasing continuously, on the other hand, the condition of hospitals is worsening day by day. In the meeting with the PM, the Chief Ministers have termed the shortage of oxygen as the biggest challenge.

Advertisement
Advertisement