scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan: तालिबान, ISIS-K के टकराव के बीच अब नजर आया टॉप अलकायदा आतंकी

Afghanistan: तालिबान, ISIS-K के टकराव के बीच अब नजर आया टॉप अलकायदा आतंकी

अफगानिस्तान से हर रोज कोई न कोई चौंकाने वाली तस्वीर आ रही है. इसी क्रम में कल एक और आई. ये तस्वीर अमेरिका की अफानिस्तान से विदाई के साथ ही तालिबानराज में लादेन के आतंक को फिर से स्थापित करने की गवाही दे रही है. दरअसल, कल अफगानिस्तान में खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन का पूर्व सहयोगी वापस लौट आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान के नांगहार प्रांत में अल-कायदा का आतंकी अमीन-उल-हक मौजूद है. अमीन-उल-हक पूर्व अलकायदा चीफ और खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का काफी करीबी सहयोगी था. लादेन 9/11 आतंकी हमले में अमेरिका का मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी था, जिसको ढूंढने के लिए साल 2001 में अमेरिकी और नाटो की सेनाएं अफगानिस्तान गई थीं. देखिए ये रिपोर्ट.

Amin-ul-Haq, a major al-Qaeda leader in Afghanistan, has returned to his native Nangarhar province after it fell to the Taliban, reports said. Amin-ul-Haq was a close aide to former al-Qaeda chief Osama bin Laden, who was killed by US forces in Pakistan's Abbottabad in 2011. Watch this report.

Advertisement
Advertisement