scorecardresearch
 
Advertisement

Flood News: 6 दशक में 77 करोड़ से ज्यादा घर तबाह! समझें बाढ़ ने बीते सालों में कितनी मचाई तबाही

Flood News: 6 दशक में 77 करोड़ से ज्यादा घर तबाह! समझें बाढ़ ने बीते सालों में कितनी मचाई तबाही

Flood News: राष्ट्रीय बाढ़ आयोग के मुताबिक देश में 4 करोड़ हेक्टेयर का इलाका बाढ़ की चपेट में आता है. 1953 से 2020 के बीच 46 करोड़ हेक्टेयर की भारत की जमीन बाढ़ से प्रभावित हो चुकी है यानी 67 साल में भारत के भौगोलिक इलाके से भी 14 करो़ड़ हेक्टेयर ज्यादा जमीन देश की बाढ़ के कारण प्रभावित हुई है. छह दशक में बाढ़ ने भारत में 24 करोड़ हेक्टेयर के इलाके को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि 87 हजार 662 करोड़ रुपए का सिर्फ इलाका ही बाढ़ से 67 साल में बर्बाद हो चुका है. 1953 से 2020 के बीच बाढ़ ने भारत में 77 करो़ड़ घरों को नुकसान पहुंचाया. इसका मतलब आर्थिक तौर पर देखें तो 67 वर्ष में बाढ़ से 43 हजार 717 करोड़ रुपए के सिर्फ घर तबाह हुए हैं, बह गए हैं. देखें ये वीडियो.

According to the National Flood Commission, Between 1953 and 2020, 46 crore hectares of India's land has been affected by floods. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement