scorecardresearch
 
Advertisement

इन बड़े नेताओं को Modi Cabinet में मिल सकती है जगह, देखें रिपोर्ट

इन बड़े नेताओं को Modi Cabinet में मिल सकती है जगह, देखें रिपोर्ट

मोदी कैबिनेट में विस्तार को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही है. माना जा रहा है कि 8 जुलाई को सुबह 10.30 बजे मोदी कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. इसमें कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है. कई नेताओं को मंत्रिमंडल विस्तार के लिए दिल्ली बुलाया गया है. इसमें सबसे अहम नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल का हैउधर हिमाचल प्रदेश दौरे से जेपी नड्डा दिल्ली लौट आए हैं. खबर के मुताबिक नड्डा औ संगठन महासचिव बीएल संतोष संभावित मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा खबर ये भी है कई मंत्रियों की कुर्सी भी जा सकती है. देखें वीडियो.

The Cabinet expansion is likely to take place this week. During this many leaders have been called to Delhi for cabinet expansion. Meanwhile, JP Nadda has returned to Delhi from the Himachal Pradesh tour. According to the news, Nadda and BJP general secretary, BL Santosh will hold a meeting with the potential ministers. Watch video.

Advertisement
Advertisement