scorecardresearch
 
Advertisement

करोड़ों रुपये के नोटों से भरी Almira देख Income Tax Officials भी रह गए Shocked

करोड़ों रुपये के नोटों से भरी Almira देख Income Tax Officials भी रह गए Shocked

Social Media पर एक Image Viral है, तस्वीर में एक अलमारी (Almira) है और ये Almira करोड़ों रुपयों से भरी पड़ी है. दरअसल, हैदराबाद स्थित हेटरो फार्मास्यूटिकल ग्रुप (Hetero Pharma) पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान विभाग ने 142 करोड़ रुपये कैश सीज कर लिया. इतनी बड़ी तादाद में कैश मिलने पर आयकर विभाग के अफसर भी दंग रह गए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement
Advertisement